रूस की राजधानी मॉस्को में मंगलवार सुबह एक बम विस्फोट में रूस के टॉप जनरल और उनके साथी की हत्या कर दी गई। रॉयटर्स का कहना है कि यूक्रेन की खुफिया एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से इस ऑपरेशन की पुष्टि की है। रूस में इससे पहले भी कई सैन्य अधिकारियों की हत्या की जा चुकी है। रूस ने यूक्रेन को इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार ठहराया है, जबकि यूक्रेन इन्हें युद्ध अपराधी बताकर मारा है। रूस के टॉप जनरल के मारे जाने के बाद रूस द्वारा इसका बदला लेने की आशंका मंडरा रही है।