प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक बार फिर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा कि भारत रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद का शांतिपूर्ण समाधान निकालने में मदद के लिए तैयार है। पीएम रूस के कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुँचे हैं। रूस की अध्यक्षता में 22 से 24 अक्टूबर तक 16वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होना है। इसी दौरान पुतिन के साथ बैठक की शुरुआत में उन्होंने शांति और स्थिरता के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को भी दोहराया।
मोदी बोले पुतिन से, रूस-यूक्रेन युद्ध ख़त्म करने में मदद के लिए भारत तैयार
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका यानी ब्रिक्स देशों के अनौपचारिक समूह का शिखर सम्मेलन रूस के कज़ान में हो रहा है। जानिए, पीएम चीन के राष्ट्रपति से मिलेंगे या नहीं।

पीएम मोदी ने कहा, 'हम रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद के मुद्दे पर लगातार संपर्क में हैं... जैसा कि मैंने पहले कहा, हमारा मानना है कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए।' ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक हुई। प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमारे सभी प्रयासों में मानवता को प्राथमिकता दी जाती है। भारत आने वाले समय में हरसंभव सहयोग देने के लिए तैयार है।'