केरल के एक युवक की मौत रूस के युद्ध क्षेत्र में मौत हो गई। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की। इस युवक को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूसी सैन्य सहायता सेवा ने नियुक्त किया था। इस मौत के बाद भारत ने रूस की सेना से शेष भारतीय नागरिकों के लिए शीघ्र वापसी की अपनी मांग दोहराई।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, "मामले को मॉस्को में रूसी अधिकारियों के साथ-साथ नई दिल्ली में रूसी दूतावास के साथ उठाया गया है।" एक तरफ तो रूस पर इस तरह का दबाव बनाया गया लेकिन इसराइल में भी तमाम युवक रोजगार के लिए गए। उनमें से कुछ गजा में भी भेजे गये। लेकिन कई युवक वहां गायब हैं और उनका पता नहीं चल रहा। इसराइल को लेकर भारत मौन है।
रूस युद्ध में भारतीय की मौत से उठे सवाल, इसराइल के मामले में दोहरी नीति क्यों?
- देश
- |
- |
- 15 Jan, 2025
रूस की सेना की ओर से लड़ रहे केरल के एक युवक की यूक्रेन वॉर जोन में मौत हो गई। इस घटना के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय (एमईए) ने अग्रिम मोर्चे पर तैनात शेष भारतीयों की शीघ्र भारत वापसी की 'जोरदार' मांग की है। हालांकि भारतीय युवकों को इसराइल में भी भेजा गया है और उनमें से गजा जैसे संवेदनशील क्षेत्र में इसराइल ने तैनात किया है लेकिन वहां भेजे गये भारतीय नागरिकों की चिन्ता नहीं की जा रही है।
