loader

शराब नीति केसः केजरीवाल, सिसोदिया पर चलेगा मुकदमा, चुनाव में क्या होगा? 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को मंजूरी दे दी है। मंत्रालय का यह फैसला दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने के बाद आया है।

यह फैसला ऐसे समय आया है, जब दिल्ली विधानसभा चुनाव चरम पर है। शुरुआती चुनावी सर्वे में सी वोटर ने बताया है कि आप को चुनाव में हल्की बढ़त हासिल है। लेकिन केंद्र सरकार के इस फैसले के दो ही नतीजे इस चुनाव में निकलने वाले हैं। या तो केजरीवाल और उनकी पार्टी को इतनी हमदर्दी आम मतदाता की मिल सकती है कि वो बहुमत फिर से हासिल कर लेगी और मामूली बढ़त बड़ी बढ़त में बदल जायेगी। दूसरा नतीजा यह भी हो सकता है कि कथित भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते मतदाता आप को वोट न दें और वे बीजेपी या कांग्रेस की तरफ रुख करें। 
ताजा ख़बरें
केंद्र सरकार ने जिस तरह चुनाव के बीच केजरीवाल और सिसोदिया के खिलाफ यह अनुमति दी रही है, उससे लगता है कि केजरीवाल और आप को चुनाव के मद्देनजर घेरा जा रहा है। अब तक दो एफआईआर भी पार्टी नेताओं पर हो चुकी है। इससे यह भी होगा कि दिल्ली चुनाव में चुनावी लड़ाई बीजेपी बनाम आप रहेगी। बीजेपी किसी भी कीमत पर इस चुनावी लड़ाई में कांग्रेस की वापसी नहीं चाहती। केजरीवाल की घेराबंदी जितना होगी, लड़ाई बीजेपी-आप के बीच बनी रहेगी। जिस तरह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मात्र एक रैली से दिल्ली चुनाव का नेरेटिव बदलने की कोशिश की, उससे बीजेपी भी कहीं न कहीं परेशान नजर आई। 

बहरहाल, पिछले नवंबर में एक आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ईडी को लोक सेवकों पर मुकदमा चलाने से पहले पूर्व मंजूरी लेनी होगी। उसके बाद जांच एजेंसी ने वीके सक्सेना को पत्र लिखकर कहा कि मंजूरी दी जानी चाहिए क्योंकि केजरीवाल घोटाले के "किंगपिन और मुख्य साजिशकर्ता" हैं।

आप प्रमुख ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कहा कि मामले में उनके और अन्य लोगों के खिलाफ जांच एजेंसी का आरोप पत्र अवैध है क्योंकि शिकायत दर्ज करने से पहले अधिकारियों ने कोई पूर्व मंजूरी नहीं ली थी।

केजरीवाल के खिलाफ मामला 2021-22 के लिए अब समाप्त हो चुकी दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति के निर्माण में अनियमितताओं के आरोप पर केंद्रित है। आरोप है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने सिसोदिया समेत अन्य आप नेताओं के साथ मिलकर शराब लॉबिस्टों से रिश्वत लेने के लिए जानबूझकर नीति में खामियां पैदा कीं।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को पहली बार ईडी ने 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था। बाद में, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 26 जून, 2024 को भ्रष्टाचार के एक मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। सितंबर 2024 में सुप्रीम कोर्ट ने AAP प्रमुख को जमानत दे दी। जमानत मिलने के कुछ ही दिनों बाद, केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उसके बाद वरिष्ठ आप नेता आतिशी को सीएम बनाया गया।
दिल्ली से और खबरें
इस बीच, शराब नीति मामले में ईडी और सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के 17 महीने बाद अगस्त 2024 में सिसोदिया जेल से बाहर आ गए। आप ने 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जंगपुरा सीट से पार्टी के वरिष्ठ नेता को मैदान में उतारा है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें