महाराष्ट्र में 22 साल के बाद राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग करानी पड़ी। छठी सीट पर निर्दलीयों और छोटी पार्टियों के विधायकों की अहम भूमिका थी और बीजेपी ने इनमें सेंध लगा दी।
कार्तिकेय शर्मा के चुनाव जीतने से साफ समझ आता है कि उन्हें बीजेपी-जेजेपी के अलावा निर्दलीयों, छोटी पार्टियों के विधायकों का साथ मिला है और कांग्रेस विधायकों ने भी क्रॉस वोटिंग की है।
राज्यसभा के चुनाव में इस बार रिजॉर्ट पॉलिटिक्स भी जमकर हावी रही लेकिन विधायकों को हार्स ट्रेडिंग से बचाने के लिए इंटरनेट बंद करने का मामला बेहद गंभीर है।
राज्यसभा चुनाव के मतदान से पहले महाराष्ट्र के गिरफ़्तार नेता नवाब मलिक और अनिल देशमुख को अदालत से झटका लगा है। वोट देने के लिए क्या हाई कोर्ट में उन्हें राहत मिलेगी?