राज्यसभा चुनाव को देखते हुए राजस्थान बीजेपी ने भी अपने विधायकों को सुरक्षित करना शुरू कर दिया है। पार्टी के सभी विधायकों से राज्य कार्यालय में पहुंचने को कहा गया है जहां से उन्हें राजस्थान से बाहर किसी रिजॉर्ट में ले जाया जाएगा। 10 जून यानी मतदान की तिथि तक सभी विधायक रिजॉर्ट में ही रहेंगे।
राज्यसभा चुनाव: राजस्थान बीजेपी भी विधायकों को करेगी ‘सुरक्षित’
- राजस्थान
- |
- |
- 6 Jun, 2022
कांग्रेस की ही तरह क्या बीजेपी को भी राजस्थान में अपने विधायकों में सेंध लगने का डर है?

इससे पहले कांग्रेस ने अपने हरियाणा और राजस्थान के विधायकों को रिजॉर्ट में रखा है। राजस्थान में राज्यसभा की 4 सीटों के लिए चुनाव होना है।
हालांकि बीजेपी ने कहा है कि वह अपने विधायकों को ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए रिजॉर्ट में ले जा रही है। लेकिन उसे भी अपने विधायकों में सेंध लगने का डर है।