राजस्थान के टोंक के समरावता गांव में बुधवार देर रात उस समय तनाव फैल गया, जब पुलिस ने देवली-उनियारा उपचुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को गिरफ्तार करने की कोशिश की। उन पर सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अमित चौधरी पर हमला करने का आरोप है। यह घटना वीडियो में कैद हो गई, जिसमें मीणा को एक मतदान केंद्र के बाहर एसडीएम को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया, जहां चौधरी चुनाव प्रक्रियाओं की देखरेख कर रहे थे।