राजस्थान की शांत पड़ी राजनीति में अगले दो दिन भूचाल ला सकते हैं. इससे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कुर्सी तो शायद नहीं डगमगाए लेकिन राज्य की राजनीति करवट ले सकती है. बीजेपी ने पार्टी के कद्दावर आदिवासी नेता, दो बार के मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा में भी रह चुके डॉ किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जिसकी मियाद बुधवार शाम तक की बताई जाती है . 

किरोड़ी लाल ने पार्टी नेतृत्व को तय समय में जवाब देते हुए खुद को अनुशासित सिपाही बताया है. इससे ही साफ है कि वह सियासी शहीद का दर्जा हासिल करते हुए पार्टी से अलग होने के हालात पैदा कर रहे हैं. दरअसल एक साल से किरोड़ी लाल मीणा का कृषि मंत्री पद से इस्तीफा मुख्यमंत्री के पास लंबित है. न तो इस्तीफा राज्यपाल के पास भेजा गया , न ही  कई बार कहने पर मीणा ने इस्तीफा वापस लिया और न ही इस दौरान मीणा ने अपनी ही सरकार पर सवाल दागने कम किए.