अदालत में अजमेर शरीफ दरगाह के सर्वेक्षण की मांग वाली याचिका पर अभी फ़ैसला आया भी नहीं है कि पास की एक और मस्जिद को लेकर विवाद शुरू हो गया है। अजमेर में ऐतिहासिक 'अढ़ाई दिन का झोंपड़ा' के लिए भी इसी तरह की मांग फिर से उठाई गई है। यह राज्य और देश की सबसे पुरानी मस्जिदों में से एक है। अजमेर के उप महापौर नीरज जैन ने दावा किया है कि यहाँ एक संस्कृत महाविद्यालय और मंदिर होने के साक्ष्य मिले हैं।