महाराष्ट्र के मालसिरस विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों के एक समूह ने मतपत्रों के साथ "पुनः चुनाव" पर जोर देते हुए मंगलवार को नरम रुख अपनाया और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद अपनी घोषणा वापस ले ली। इस सीट से विजेता उम्मीदवार एनसीपी (सपा) ने यह जानकारी दी।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने ग्रामीणों को आगाह किया है कि अगर वे अपने "मतदान" पर अड़े रहे तो कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।
महाराष्ट्रः सोलापुर में पुलिस और प्रशासन ने 'ईवीएम की इज्जत' बचाई, मतदान रोका
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 3 Dec, 2024
ईवीएम पर सवाल उठाते हुए महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में मरकडवाड़ी गांव के लोगों ने मंगलवार को बैलेट पेपर से मतदान करने की घोषणा की थी। इस मतदान के जरिये बताया जाना था कि दरअसल, गांव के लोग किस पार्टी को वोट देना चाहते थे। जबकि ईवीए से डाले गए वोट किसी और पार्टी को गये। महाराष्ट्र की कार्यवाहक सरकार ने इसे गंभीरता से लिया और गांव में पुलिस तैनात कर मतदान नहीं होने दिया। इसके बाद गांव वालों ने भी अपनी घोषणा वापस ले ली। लेकिन सरकार और पुलिस कहां तक ईवीएम की इस तरह इज्जत बचाएगी। अगर यह सिलसिला पूरे देश में चला तो केंद्रीय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार बेनकाब हो जाएंगे।
