कुछ भी हो जाए महाराष्ट्र में विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब नया हंगामा है मराठी भाषा का। इसकी शुरुआत इस बार राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने की है। इस पार्टी ने एक बार फिर राज्य में मराठी भाषा को अनिवार्य करने की मांग शुरू कर दी है। इसे लेकर राज ठाकरे की पार्टी के लोग मराठी न जानने वाले आम लोगों पर थप्पड़ तक बरसा रहे हैं। इस सिलसिले में सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हैं।