प्रधानमंत्री म्यूज़ियम एंड लाइब्रेरी, यानी पीएमएमएल ने सोनिया गाँधी को पत्र लिखकर सोनिया गाँधी से जवाहरलाल नेहरू से जुड़े तमाम काग़ज़ात माँगे हैं। पीएमएमएल ने कहा है कि 51 बक्सों में बंद ये काग़ज़ात 2008 में सोनिया गाँधी को सौंपे गये थे। इनमें जयप्रकाश नारायण, एडविना माउंटबेटन, अल्बर्ट आइंस्टीन जैसे दिग्गजों को लिखे नेहरू के पत्र शामिल हैं। पीएमएमएल का कहना है कि ये पत्र शोध के लिए ज़रूरी हैं, देश की धरोहर हैं। इस मामले में सोनिया गाँधी की प्रतिक्रिया अभी सामने नहीं आयी है लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह गाँधी परिवार पर हमले के सिलसिले की ताज़ा कड़ी है?