कानपुर पुलिस ने उन 40 कथित दंगाइयों के फोटो सार्वजनिक कर दिए हैं, जिनके खिलाफ उसने एफआईआर की है। पुलिस को उनकी तलाश है। जिन 40 कथित दंगाइयों की फोटो जारी की गई है, उनमें से अधिकांश समुदाय विशेष के हैं। इनमें वो लोग भी शामिल हैं, जो नूपुर शर्मा के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे थे। पुलिस ने उन लोगों की लिखित शिकायत को लेकर रख लिया था। उस शिकायत अर्जी में उन लोगों के नाम और हस्ताक्षर क्षे। उनमें से कुछ नाम एफआईआर में भी सामने आए हैं।
कानपुर हिंसाः 40 कथित दंगाइयों के फोटो जारी, यूपी पुलिस ने फिर दोहराई गलती
- देश
- |
- |
- 6 Jun, 2022
कानपुर में 3 जून को हुई साम्प्रदायिक हिंसा में शामिल 40 आरोपियों के फोटो सार्वजनिक किए हैं। इसमें समुदाय विशेष के आरोपियों की संख्या ज्यादा है। यूपी पुलिस ने सीए-एनआरसी आंदोलन के दौरान ऐसी गलती की थी, जब उसने आरोपियों के होर्डिंग लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर लगा दिए थे, इस पर अदालत ने कड़ी फटकार लगाई थी।
