मुस्लिम देशों में पैगंबर पर भारत में बीजेपी नेताओं की टिप्पणी के खिलाफ गुस्सा कम नहीं हो रहा है। अब भारतीय सामानों के बहिष्कार की खबरें आने लगी हैं। एक कुवैती सुपरमार्केट ने भारतीय उत्पादों को अपने शेल्फ से हटा लिया। अभी तक कतर, कुवैत और ईरान भारतीय राजदूतों को बुला कर इस मामले में ऐतराज जता चुके हैं। कतर और कुवैत ने भारत से माफी मांगने को कहा है।