पंजाब के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी की बड़ी परीक्षा संगरूर के उपचुनाव में होनी है। संगरूर सीट पर 23 जून को वोटिंग होनी है और आम आदमी पार्टी से लेकर कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल, बीजेपी सहित बाकी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल कर दिए हैं।