महाराष्ट्र में जैसे-जैसे राज्यसभा का चुनाव नज़दीक आता जा रहा है वैसे-वैसे सभी पार्टियों की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं। महाराष्ट्र की 6 राज्यसभा सीटों के लिए 7 उम्मीदवारों के मैदान में उतरने से माहौल गरमा गया है। पिछले 22 सालों में यह पहला मौक़ा बना है जब महाराष्ट्र में राज्यसभा का चुनाव हो रहा है। इससे पहले राज्य में जितने भी भी बार राज्यसभा का चुनाव हुआ वह सभी निर्विरोध चुने गए थे। लेकिन इस बार बीजेपी द्वारा एक उम्मीदवार के ज़्यादा उतारने के चलते मतदान की स्थिति पैदा हो गई है। हालाँकि महा विकास आघाडी सरकार के नेताओं ने बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस से मुलाक़ात कर चुनाव को निर्विरोध कराने की अपील की लेकिन बीजेपी पीछे हटती हुई दिखाई नहीं दे रही है। यही कारण है कि अब 10 जून को राज्यसभा का चुनाव तय माना जा रहा है।
राज्यसभा चुनाव: महाराष्ट्र में 22 साल बाद वोटिंग की नौबत, कौन जीतेगा?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 4 Jun, 2022

महाराष्ट्र में आख़िर 22 सालों में पहली बार ऐसी नौबत क्यों आई कि राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग की ज़रूरत पड़ने वाली है? शह-मात के इस खेल में कौन मारेगा बाजी?