राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे एक मीडिया समूह के मालिक सुभाष चंद्रा ने दावा किया है कि वह कांग्रेस विधायकों की क्रॉसवोटिंग के ज़रिए जीतने जा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता सचिन पायलट के लिए भी यह कहते हुए डोरे डाले कि उनके पिता राजेश पायलट उनके दोस्त थे और सचिन पायलट के पास अब एक युवा और लोकप्रिय नेता के रूप में एक अवसर है। बहरहाल, सुभाष चंद्रा के इस दावे पर सचिन पायलट ने पलटवार किया है और कहा है कि यह 'हास्यास्पद' है। उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत में यहाँ तक कह दिया कि 'सुभाष चंद्रा को बीजेपी ने मूर्ख बनाया है'।
सुभाष चंद्रा ने डोरे डाले तो पायलट बोले- 'बीजेपी ने उन्हें मूर्ख बनाया'
- राजस्थान
- |
- |
- 7 Jun, 2022
राजस्थान में राज्यसभा चुनाव का मामला बेहद रोचक होता जा रहा है। क्या बीजेपी समर्थित उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को कांग्रेस विधायक वोट देंगे? जानिए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने क्या जवाब दिया।

राज्यसभा के चुनाव को लेकर 10 जून को वोटिंग होनी है। राजस्थान में 4 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी चुनाव लड़ रहे हैं जबकि बीजेपी की ओर से घनश्याम तिवारी और बीजेपी समर्थित सुभाष चंद्रा चुनाव मैदान में हैं।