जी न्यूज़ के प्रमुख सुभाष चंद्रा ने आखिरकार सामने आकर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दुखद आत्महत्या मामले में रिया चक्रवर्ती पर अपने चैनल की विवादास्पद रिपोर्टिंग को स्वीकार किया है। एक आश्चर्यजनक कदम में, उन्होंने सार्वजनिक माफी माँगी, यह स्वीकार करते हुए कि कवरेज के तरीके में गलतियाँ हुई थीं। इस खुलासे ने मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म्स पर नई बातचीत शुरू कर दी है—लेकिन कई लोग सोच रहे हैं, क्या यह माफी सच्ची है, या फिर बहुत कम और बहुत देर से की गई है?