राज्यसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र के विधायकों को अज्ञात जगहों पर ले जाए जाने की ख़बर है। एक रिपोर्ट के अनुसार सत्तारूढ़ शिवसेना के साथ-साथ कुछ निर्दलीय विधायकों को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बैठक के बाद सोमवार शाम एक अज्ञात रिसॉर्ट के लिए एक लक्जरी बस में चढ़ते देखा गया।
राज्यसभा चुनाव से पहले होटल क्यों ले जाए जा रहे शिवसेना विधायक?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 6 Jun, 2022
क्या महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में इस बार वोटों की खरीद-फरोख्त की आशंका है? आख़िर शिवसेना अपने विधायकों को अज्ञात जगह क्यों ले जा जा रही है?

महाराष्ट्र की छह राज्यसभा सीटों पर 10 जून को चुनाव होने हैं और विधायकों को दूर ले जाने को चुनाव से पहले बीजेपी द्वारा कथित तौर पर खरीद-फरोख्त को लेकर चिंता के रूप में देखा जा रहा है। महाराष्ट्र की 6 राज्यसभा सीटों के लिए 7 उम्मीदवारों के मैदान में उतरने से माहौल गरमा गया है।