बीजेपी नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी को लेकर इस्लामिक मुल्कों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। अब यूएई, जॉर्डन और इंडोनेशिया ने उनकी इस टिप्पणी का जोरदार विरोध किया है। इससे पहले कतर, सऊदी अरब, कुवैत और ईरान भी नूपुर शर्मा की टिप्पणी की कड़ी आलोचना कर चुके हैं।
नूपुर विवाद: यूएई, इंडोनेशिया और जॉर्डन भी विरोध में उतरे
- दुनिया
- |
- |
- 7 Jun, 2022
भारत में कई विपक्षी दल लगातार नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

यूएई के विदेश मंत्रालय ने कड़ा विरोध जाहिर करते हुए कहा कि धार्मिक प्रतीकों का सम्मान किया जाना चाहिए और ऐसा कुछ भी न हो जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों।
इसी तरह जॉर्डन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस्लाम और अन्य धर्मों की हस्तियों के खिलाफ इस तरह के बयानों का पुरजोर विरोध किया।
इंडोनेशिया ने बयान जारी कर कहा है कि बीजेपी के दो नेताओं के द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर दिए गए बयान कतई स्वीकार्य नहीं हैं।