उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र और झारखंड में 'बंटोगे तो कटोगे' नारे का अभियान तेज कर दिया है। इस नारे के खिलाफ सबसे ज्यादा समाजवादी पार्टी मुखर है। योगी का नारा सामने आने के बाद सपा लगातार नए नारे गढ़ रही है। कांग्रेस और बसपा ने भी योगी के नारे के जवाब में अपना नारा गढ़ा। महाराष्ट्र में तो खैर शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने खुलकर इस नारे का विरोध किया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार 12 नवंबर को भी इस मुद्दे पर तीखा हमला बोला और इस नारे को इतिहास का सबसे नकारात्मक नारा बताया। यादव ने कहा कि यह 'फूट डालो और राज करो' की ब्रिटिश नीति जैसा भयानक है।