loader
फाइल फोटो

मणिपुर में फिर से हिंसा बढ़ी; केंद्र व राज्य सरकार रोक क्यों नहीं पा रही?

मणिपुर में हिंसा क़रीब डेढ़ साल बाद भी क्यों नहीं रुक पा रही है? क़रीब दो महीने पहले ही राज्य के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने वादा किया था कि केंद्र की मदद से छह महीने में राज्य में पूर्ण शांति बहाल कर दी जाएगी? तो सवाल है कि यदि शांति के प्रयास चल रहे हैं तो लगातार हत्याएँ और हिंसा क्यों हो रही हैं?

मुख्यमंत्री भले ही राज्य में शांति बहाली के दावे कर रहे हैं, लेकिन हालात अब और बदतर होते दिख रहे हैं। मणिपुर मुठभेड़ में 10 उग्रवादियों के मारे जाने के एक दिन बाद मंगलवार को 2 मैतेई लोग मृत पाए गए हैं। इसके अलावा राहत शिविर से 6 लोग लापता हैं। पुलिस ने ही यह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि मणिपुर के जिरीबाम में मंगलवार सुबह दो मैतेई लोगों के शव घरों से बरामद किए गए। एक दिन पहले सुरक्षा बलों ने इलाके में 10 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया था। पुलिस ने यह भी बताया कि इलाके में राहत शिविर में रह रहे छह लोग सोमवार को हुई गोलीबारी के बाद से लापता हैं।

ताज़ा ख़बरें

जिरीबाम जिले के जकुराधोर और बोरोबेकरा इलाकों में सोमवार दोपहर को हमार समुदाय के माने जाने वाले हथियारबंद लोगों और सुरक्षा बलों के बीच बड़ी गोलीबारी हुई। जकुराधोर में सीआरपीएफ चौकी और पास के बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन पर भी गोलीबारी हुई। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय निवासियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने दिन में इलाके में मैतेई बस्तियों में घरों और दुकानों पर भी हमला किया था।

पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह पुलिस ने जकुराधोर इलाके के घरों से लैशराम बरेल सिंह (63) और मैबाम केशवो सिंह (71) के शव बरामद किए। दोनों बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन के एक राहत शिविर में रह रहे थे और सोमवार की गोलीबारी के बाद से शिविर से लापता हुए 10 लोगों में से थे।

रिपोर्ट में स्थानीय लोगों के हवाले से कहा गया है कि दिन के समय राहत शिविर में रहने वाले लोग बाहर निकल जाते हैं। सोमवार को जब गोलीबारी और आगजनी शुरू हुई तो लोग इधर-उधर भागने लगे और जब यह घटना शांत हुई तो पता चला कि राहत शिविर से 10 लोग लापता हैं। रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार सुबह दो शव बरामद हुए और दो अन्य जीवित पाए गए, तीन महिलाएं और तीन बच्चे अभी भी लापता हैं। 
क़रीब दो महीने पहले ही बीरेन सिंह राज्य में जल्द ही शांति लाने का वादा कर चुके हैं। मणिपुर में छह महीने के अंदर शांति बहाली लाने का मुख्यमंत्री का दावा किए एक हफ़्ता भी नहीं हुआ था कि राज्य फिर से दहल उठा। रॉकेट से हमला तक हुआ।

उसके एक दिन बाद मणिपुर के जिरीबाम जिले में कम से कम पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी। उससे कुछ दिन पहले एक बीजेपी नेता के घर को जला दिया गया था। फिर अगले कुछ दिनों में ड्रोन से हमले हुए और इम्प्रोवाइज्ड रॉकेट दागे गए। अब तो महिलाओ से बलात्कार और हत्या की कई ख़बरें भी आ गई हैं। यानी मणिपुर में हिंसा नये सिरे से सर उठा रही है।

3 मई 2023 से मणिपुर में मैतेई और कुकी-ज़ो समुदाय के बीच हिंसक संघर्ष जारी है। मार्च 2023 में हाईकोर्ट के आदेश में मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने को कहा गया था। इस आदेश पर प्रतिक्रिया हुई और 3 मई को कुकी-जो छात्रों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। इसके बाद हिंसा शुरू हुई और अगले 3 दिनों में ही कम से कम 52 लोगों की मौत हो चुकी थी। 

राज्य से और ख़बरें

आने वाले दिनों में दो समुदायों के बीच यह हिंसा बढ़ती रही। आज स्थिति यहाँ तक पहुँच गई है कि इस संघर्ष में 237 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, 1500 से अधिक लोग घायल हैं, 32 से अधिक लापता हैं, सुरक्षा बलों के 16 जवानों की मौत हो चुकी है, 14 हज़ार से अधिक घर गिराए जा चुके हैं और 60 हज़ार से अधिक लोगों को विस्थापित होना पड़ा है।

राज्य में यह हिंसा क़रीब डेढ़ साल से जारी है और न तो केंद्र सरकार और न ही राज्य सरकार इसको काबू कर पा रही है। विपक्षी दलों द्वारा तमाम दबाव बनाने के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी अब तक राज्य का दौरा तक नहीं कर पाए हैं। उनपर आरोप तो यहाँ तक लगता है कि वह मणिपुर हिंसा का नाम लेने से भी बचते हैं। 

देश के गृहमंत्री अमित शाह भी मणिपुर हिंसा को काबू करने में विफल साबित हुए हैं। उन्होंने राज्य में हिंसा रोकने के लिए कई प्रयास किए लेकिन हिंसा बदस्तूर जारी है। भारत के सुदूर पूर्वोत्तर में स्थित और म्यांमार-बांग्लादेश की सीमाओं से जुड़ा मणिपुर, केवल एक राज्य नहीं है, बल्कि यह देश की सुरक्षा से जुड़ा है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राज्य से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें