मणिपुर में हिंसा क़रीब डेढ़ साल बाद भी क्यों नहीं रुक पा रही है? क़रीब दो महीने पहले ही राज्य के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने वादा किया था कि केंद्र की मदद से छह महीने में राज्य में पूर्ण शांति बहाल कर दी जाएगी? तो सवाल है कि यदि शांति के प्रयास चल रहे हैं तो लगातार हत्याएँ और हिंसा क्यों हो रही हैं?