अहमदाबाद में मंगलवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमिटी यानी सीडब्ल्यूसी की बैठक ने पार्टी के भविष्य की दिशा तय करने की कोशिश की। इस बैठक में संगठन को मज़बूत करने और बीजेपी के ख़िलाफ़ आक्रामक रुख अपनाने को प्राथमिकता दी गई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में हुई इस बैठक में कई अहम फ़ैसले लिए गए, जिनका मक़सद पार्टी में नई ऊर्जा लाना और हाल की चुनावी हार से सबक़ लेना था। लेकिन सवाल यह है कि क्या यह बैठक वाक़ई कांग्रेस में नई जान फूँक पाएगी?