अहमदाबाद में मंगलवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमिटी यानी सीडब्ल्यूसी की बैठक ने पार्टी के भविष्य की दिशा तय करने की कोशिश की। इस बैठक में संगठन को मज़बूत करने और बीजेपी के ख़िलाफ़ आक्रामक रुख अपनाने को प्राथमिकता दी गई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में हुई इस बैठक में कई अहम फ़ैसले लिए गए, जिनका मक़सद पार्टी में नई ऊर्जा लाना और हाल की चुनावी हार से सबक़ लेना था। लेकिन सवाल यह है कि क्या यह बैठक वाक़ई कांग्रेस में नई जान फूँक पाएगी?
गुजरात में CWC बैठक से कांग्रेस में बड़े बदलाव की आहट; मिलेगी नई जान?
- राजनीति
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 8 Apr, 2025
गुजरात में हो रही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से बड़े संगठनात्मक बदलाव की उम्मीदें तेज़ हो गई हैं। क्या यह बैठक पार्टी को नई दिशा और ऊर्जा दे पाएगी? जानिए कांग्रेस की रणनीति और इसके सियासी मायने।

कांग्रेस ने यह बैठक गुजरात के ऐतिहासिक सरदार पटेल भवन में आयोजित की, जो पार्टी के लिए प्रतीकात्मक महत्व रखता है। यह बैठक ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी यानी एआईसीसी के सत्र से पहले हुई, जिसका उद्देश्य संगठनात्मक ढांचे में नई जान फूंकना और 2025 को संगठन के लिए केंद्रित वर्ष के रूप में स्थापित करना है। हाल ही में हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में चुनावी हार के बाद पार्टी के भीतर आत्ममंथन की प्रक्रिया तेज हुई है। इसके अलावा, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस बीजेपी के ख़िलाफ़ मज़बूत विकल्प पेश करने की कोशिश में जुटी है।
LIVE: Shri @kcvenugopalmp and Shri @Jairam_Ramesh address press briefing after the conclusion of Extended CWC | Nyaypath Day 1 | Ahmedabad, Gujarat. https://t.co/6fAHTW2RzA
— Congress (@INCIndia) April 8, 2025