बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को माफी तो दे दी है। लेकिन उनके ससुर और पूर्व बीएसपी सांसद अशोक सिद्धार्थ के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। मायावती ने अशोक सिद्धार्थ को पार्टी के लिए 'हानिकारक' बताते हुए उनकी गलतियों को 'अक्षम्य' करार दिया। यह घटनाक्रम रविवार को आकाश आनंद के उस सार्वजनिक माफीनामे के बाद सामने आया, जिसमें उन्होंने अपनी गलतियों को स्वीकार करते हुए मायावती को अपना एकमात्र राजनीतिक गुरु और बीएसपी को सर्वोपरि बताया।
इस पूरे प्रकरण ने बीएसपी के आंतरिक समीकरणों और भविष्य की रणनीति पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या मायावती ने सीमित विकल्पों की वजह से आकाश को एंट्री दी है। आखिर मायावती के बाद बीएसपी में उनकी जगह कौन लेगा, इस पर कार्यकर्ताओं में चर्चा बनी रहती है। ऐसे में मायावती के पास ऐसी सूचना न हो, असंभव है।