यूपी के योगी आदित्यनाथ और भाजपा ने महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के दौरान बंटोगे तो कटोगे नारे को तेज किया तो विपक्षी दलों ने भी मोर्चा संभाला और इसका जमकर जवाब दिया। भारतीय राजनीति के इतिहास में बंटोगे तो कटोगे जैसा साम्प्रदायिक नारा किसी बड़े नेता या मुख्यमंत्री के मुंह से सामने नहीं आया था। हालांकि भाजपा में कार्यकर्ता स्तर के लोगों ने इससे भी घटिया नारे निकाले लेकिन भाजपा कि किसी दिग्गज नेता के मुंह से ऐसा नारा नहीं निकला था। आरएसएस ने योगी के नारे का खुलकर समर्थन किया था। लेकिन ये जानिए कि विपक्ष ने इसके जवाब में कितने नारे बनाएः