गुजरात की धरती पर कांग्रेस ने अपने ऐतिहासिक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महाधिवेशन के साथ एक नया अध्याय शुरू किया है। 64 साल बाद गुजरात में हुआ यह अधिवेशन मंगलवार और बुधवार को अहमदाबाद में आयोजित किया गया। कांग्रेस ने इस मौके को न सिर्फ अपनी संगठनात्मक ताकत को मजबूत करने के लिए चुना, बल्कि इसे बीजेपी के गढ़ में अपनी वापसी की शुरुआत के रूप में भी पेश किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषणों के जरिए संगठनात्मक मज़बूती, बीजेपी पर हमला, और जनमुद्दों पर फोकस करने का संदेश दिया। यह अधिवेशन 'न्यायपथ: संकल्प, समर्पण और संघर्ष' की थीम पर आधारित था।
कांग्रेस अधिवेशन: राहुल बोले- RSS-BJP को कांग्रेस ही हराएगी
- राजनीति
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 9 Apr, 2025
गुजरात में 64 साल बाद कांग्रेस का ऐतिहासिक अखिल भारतीय महाधिवेशन संपन्न हुआ। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने संगठन की ताकत, जनमुद्दों पर फोकस और बीजेपी पर सियासी हमला बोला। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि 'आरएसएस बीजेपी हर रोज़ संविधान पर हमला कर रहे हैं। ये विचारधारा की लड़ाई है, इसलिए इन्हें सिर्फ़ कांग्रेस पार्टी ही रोक सकती है। आरएसएस-बीजेपी को कांग्रेस ही हराएगी।'
RSS-BJP हर रोज संविधान पर हमला कर रहे हैं।
— Congress (@INCIndia) April 9, 2025
ये विचारधारा की लड़ाई है, इसलिए इन्हें सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही रोक सकती है।
RSS-BJP को कांग्रेस ही हराएगी।
: AICC के अधिवेशन में नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
📍 अहमदाबाद, गुजरात pic.twitter.com/HB5BMPE8To
- Congress
- Rahul Gandhi
- Mallikarjun Kharge