loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

झारखंड 81 / 81

इंडिया गठबंधन
56
एनडीए
24
अन्य
1

महाराष्ट्र 288 / 288

महायुति
233
एमवीए
49
अन्य
6

चुनाव में दिग्गज

चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला

जीत

कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय

जीत

फाइल फोटो

ममता बनर्जी क्यों बार-बार दंगा भड़काए जाने की जता रही हैं आशंका ? 

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक बार फिर चुनाव के दौरान दंगा भड़काए जाने की आशंका जताई है। उन्होंने गुरुवार को ईद के अवसर पर हुई नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों से दंगा करवाने वाले तत्वों से सावधान रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कुछ लोग दंगा भड़काने की कोशिश करेंगे, उनके जाल में मत फंसना। 

कोई दंगा करने आता है तो आप चुप-चाप रहो, माथा ठंडा रखो। बी कूल,आप रहें कूल-कूल हम रहेंगे कूल-कूल। ममता बनर्जी ने कहा कि यहां एक चॉकलेट बम भी फटता है तो वे (भाजपा) एएनआई को भेज देते हैं। हम तो सुंदर आसमान चाहते हैं जहां सब लोग एक साथ रह सकेंगे। 

हम तो सुंदर आसमान चाहते हैं जहां सब लोग एक साथ रह सकेंगे। ममता बनर्जी ने कहा कि हम एकजुट होकर रहेंगे तो कोई हमें नुकसान नहीं पहुंचा सकता है। उन्होंने ईद के मौके पर अपने संबोधन में एक बार फिर दोहराया है कि हम सीएए, एनआरसी और समान नागरिक संहिता इन तीनों को स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा है कि ये तीनों सेकुलरिज्म के खिलाफ है। 

पश्चिम बंगाल से और खबरें

रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं

इससे पहले भी ममता बनर्जी ने पिछले दिनों एक सभा में हिंदुओं से भी अपील करते हुए कहा था कि नवरात्रि आ रही है और मैं अपील करती हूं कि रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। उन्होंने कहा था कि इस दौरान किसी भी तरह का उपद्रव नहीं करना चाहिए। ममता बनर्जी ने कहा था कि मैं भी भगवान राम का सम्मान करती हूं लेकिन मैं चाहती हूं कि रामनवमी के अवसर पर कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। 

ममता बनर्जी ने पिछले 7अप्रैल को भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है इससे पहले भाजपा 17 अप्रैल को रामनवमी पर सांप्रदायिक भावनाएं भड़काएगी। 
उन्होंने कहा था कि आप (भाजपा ) रैलियां आयोजित करें लेकिन दंगे नहीं करवाएं। भगवान राम ने आपको दंगे भड़काने के लिए नहीं कहा था। ममता ने कहा था कि वे ऐसा करेंगे और फिर एनआईए को लायेंगे। 

ममता बनर्जी पिछले कुछ दिनों से लगातार यह आशंका जता रही है कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण से पहले राजनैतिक कारणों से दंगा भड़काया जा सकता है। वह लगातार लोगों से अपील कर रही हैं कि दंगा न भड़कने दें। 
ताजा ख़बरें

इस कारण ममता जता रहीं आशंका 

ऐसे में सवाल उठता है कि ममता बनर्जी चुनाव के दौरान दंगे भड़कने की आशंका बार-बार क्यों जता रही हैं। राजनैतिक विश्लेषकों का मानना है कि इसके दो कारण हो सकते हैं। पहला तो यह कि ममता बनर्जी इस बात को लेकर डरी हुई हैं कि अगर चुनाव के दौरान दंगे भड़कते हैं तो भाजपा इसका राजनैतिक फायदा उठा सकती है। 
उन्हें आशंका है कि दंगें होने के बाद पश्चिम बंगाल में धार्मिक धुर्वीकरण बढ़ेगा जिसका फायदा भाजपा को होगा। इसलिए वह हर हाल में चाहती हैं कि चुनाव के दौरान किसी तरह का दंगा नहीं हो। इसके लिए ही वह हिंदू और मुसलमान दोनों तबकों को समझा रही हैं, सचेत कर रही हैं कि दंगे भड़काने की किसी भी कोशिश को शांत रह कर नाकाम करें। 
वह लगातार इसके लिए शांति की अपील कर रही हैं। राजनैतिक विश्लेषकों के मुताबिक इसका दूसरा कारण मुस्लिम वोटों को कांग्रेस या वामदलों के पाला में जाने से रोकना है। 
ममता दंगों का मुद्दा उठा कर या इसका डर दिखा कर पश्चिम बंगाल के मुस्लिम मतदाताओं को यह दिखाना चाहती हैं कि वह ही उनकी रक्षा कर सकती हैं। वह चुनाव को पूरी तरह से टीएमसी बनाम भाजपा बनाना चाहती हैं। ताकि मुस्लिम मतदाता पूरी एकजुटता के साथ ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को वोट दे। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पश्चिम बंगाल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें