सीएसडीएस-लोकनीति के चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के अनुसार मतदाताओं की सबसे बड़ी चिंता बेरोजगारी है। सर्वे किए गए लोगों से जब यह सवाल पूछा गया कि उनका सबसे बड़ा एक मुद्दा क्या है तो इसमें सबसे ज़्यादा 27 फ़ीसदी लोगों ने बेरोजगारी को मुद्दा बताया।
सीएसडीएस-लोकनीति 2024 चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में बेरोजगारी कितना बड़ा मुद्दा?
- देश
- |
- 11 Apr, 2024
लोकसभा चुनाव से पहले सीएसडीएस-लोकनीति के चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में रोजगार बड़ा मुद्दा उभरकर सामने आया है। तो क्या इससे चुनाव नतीजे पर सबसे ज़्यादा असर पड़ेगा? जानिए, सर्वे में क्या-क्या कहा गया है।

बेरोजगारी के बाद महंगाई दूसरा बड़ा मुद्दा उभरकर सामने आया है। इसमें महंगाई को 23%, विकास को 13%, भ्रष्टाचार को 8%, अयोध्या में राम मंदिर को 8%, हिंदुत्व को 2%, भारत की अंतर्राष्ट्रीय छवि को 2% और आरक्षण को 2% लोगों ने सबसे बड़ा मुद्दा बताया। अन्य उत्तर 9% आए और 6% लोगों ने कहा कि मुद्दा पता नहीं।
सीएसडीएस-लोकनीति ने द हिंदू के साथ मिलकर सर्वे किया है। चुनाव पूर्व इस सर्वेक्षण में शामिल लोगों में से लगभग दो तिहाई यानी क़रीब 62% ने कहा है कि नौकरियां पाना अधिक मुश्किल हो गया है। ऐसा मानने वाले शहरों में 65% हैं। गाँवों में 62% और कस्बों में 59% लोग ऐसा मानते हैं। 59% महिलाओं की तुलना में 65% पुरुषों ने यह राय साझा की। केवल 12% ने कहा कि नौकरी पाना आसान हो गया है।