चीन लगातार भारत के तमाम इलाकों को अपना क्षेत्र बता रहा है और भारत के प्रधानमंत्री फरमा चुके हैं कि हमारी सीमा में कोई आया ही नहीं। लेकिन भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि चीन ने भारत के कुछ इलाकों को अपने मैप पर दिखाया है, जिस पर भारत को सख्त आपत्ति है। अब यह आम धारणा बनती जा रही है कि चीन के मुद्दे पर मोदी सरकार कमजोर साबित हो रही है। बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल ने पहले ही भारत विरोधी रुख अपनाया हुआ है। कांग्रेस ने शनिवार 4 जनवरी को इस मुद्दे पर तीखा हमला किया है।