अरुणाचल प्रदेश के तीन एथलीटों को स्टाम्प्ड वीजा के बजाय स्टेपल्ड वीजा जारी करने के चीन के फ़ैसले का भारत ने कड़ा विरोध जताया है। गुरुवार देर रात को एक नाटकीय घटनाक्रम में भारत सरकार ने विश्व विश्वविद्यालय खेलों में भाग लेने के लिए चीन रवाना होने वाली अपनी वुशू टीम को चीन जाने से रोक दिया। यह निर्णय अरुणाचल प्रदेश के तीन एथलीटों को चीनी अधिकारियों द्वारा स्टेपल्ड वीजा दिए जाने के बाद आया है।