भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सख्त रुख अपनाते हुए 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को बैन कर दिया है। मतलब अब इन चैनलों पर दिखाया जा रहा कंटेंट भारत में नहीं देखा जा सकेगा। इतना ही नहीं, बीबीसी को भी कड़ी चेतावनी दी गई है। भारत सरकार की यह सख्ती पहलगाम में आतंकवादी हमले के बीच आई है।
कुछ दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक भयानक आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। इस हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई। इस दुखद घटना के बाद भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था को लेकर सख्त रुख अपनाया। गृह मंत्रालय की सिफारिश पर सोमवार को 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया गया।