प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हर महीने होने वाले रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में भी पहलगाम के हमलावरों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने देशवासियों को आश्वासन दिया कि इस हमले के पीछे के षड्यंत्रकारियों और अपराधियों को सबसे सख्त जवाब दिया जाएगा। पीएम ने कहा, 'न्याय मिलेगा, न्याय मिलकर ही रहेगा। इस हमले के षड्यंत्रकारियों और अपराधियों को सबसे कठोर सजा दी जाएगी।'
पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शामिल थे। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद कश्मीर घाटी में सबसे घातक हमलों में से एक है, जिसमें 40 सीआरपीएफ़ जवान शहीद हुए थे। पहलगाम हमले के बाद से लगातार भारत ने कहा है कि हमले के षड्यंत्र करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।