पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) को निलंबित करने का ऐलान किया। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने अब उसे और स्पष्ट करते हुए कहा कि भारत यह तय करेगा कि उसकी नदियों से एक भी बूंद पानी पाकिस्तान तक न पहुंचे।