पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय मीडिया कंपनियों ने पाकिस्तानी क्रिकेट और एंटरटेनमेंट प्रोग्राम को नहीं दिखाने का फ़ैसला लिया है। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का ब्रॉडकास्ट रोक दिया गया है। इसके साथ ही पाकिस्तानी सीरियलों को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म से हटा लिया गया है। पाकिस्तानी कलाकारों के फ़िलों और गानों को भी भारत में रिलीज़ होने से मना कर दिया गया है।