पहलगाम में आतंकी हमले पर पाकिस्तान ने चीन से बात की है। द हिन्दू अखबार ने रेडियो पाकिस्तान के हवाले से यह खबर देते हुए कहा है कि दोनों दोनों देशों ने अपने संबंधों को और मजबूत करने और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई है। चीन ने पाकिस्तान की इस मांग का समर्थन किया कि पहलगाम हमले की किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जाए। हालांकि इसी बीच अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील की। अमेरिका ने भारत के प्रति समर्थन भी दोहराया है।