भारत और चीन लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के बीच तनातनी के मुद्दे पर बुधवार को बात करते दिखे। दोनों ने खुले और रचनात्मक तरीके से पीछे हटने के प्रस्तावों पर चर्चा की, लेकिन किसी भी सफलता का कोई संकेत नहीं मिला। पीटीआई के मुताबिक भारतीय विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) शिल्पक अंबुले कल बुधवार 22 फरवरी को बीजिंग पहुंचे थे। भारत और चीन ने इस मुलाकात और बातचीत पर बयान भी जारी किए हैं।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा- इस बैठक के दौरान, जुलाई 2019 के बाद से पहली व्यक्तिगत वार्ता हुई है। दोनों पक्ष मौजूदा द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल के अनुसार अपने उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए जल्द से जल्द 18वें दौर की सैन्य वार्ता आयोजित करने पर सहमत हुए।
पीटीआई के मुताबिक बीजिंग में चीनी विदेश मंत्रालय ने एक अलग बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि दोनों पक्षों ने चीन-भारत सीमा नियंत्रण के शुरुआती चरण में हुई पॉजिटिव प्रगति की समीक्षा की, गलवान घाटी में दो सीमा सैनिकों की वापसी और अन्य चार के नतीजों की पुष्टि की। चीन ने कहा कि परामर्श के अगले चरण के नजरिए पर उनके बीच स्पष्ट और गहन विचारों का आदान-प्रदान हुआ।
भारत-चीन सीमा मामलों (डब्ल्यूएमसीसी) पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र की स्थापना 2012 में सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और शांति बनाए रखने के लिए परामर्श और समन्वय के लिए एक संस्थागत तंत्र के रूप में की गई थी।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा -
“
दोनों पक्षों ने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के पश्चिमी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर स्थिति की समीक्षा की और शेष क्षेत्रों में खुले और रचनात्मक तरीके से पीछे हटने के प्रस्तावों पर चर्चा की, जिससे शांति बहाली में मदद मिलेगी। पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी के साथ शांति और द्विपक्षीय संबंधों में सामान्य स्थिति की बहाली के लिए कोशिश की जाएगी।
-बीजिंग में 22 फरवरी 2023 की बैठक के बाद भारत का बयान सोर्सः PTI
भारत ने आगे कहा-
“
मौजूदा द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल के अनुसार इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए, वे वरिष्ठ कमांडरों की बैठक के अगले (18वें) दौर को जल्द से जल्द आयोजित करने पर सहमत हुए।
-बीजिंग में 22 फरवरी 2023 की बैठक के बाद भारत का बयान सोर्सः PTI
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्ष सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से चर्चा जारी रखने पर सहमत हुए। बयान में कहा गया है-डब्ल्यूएमसीसी की 26वीं बैठक 22 फरवरी 2023 को बीजिंग में व्यक्तिगत रूप से आयोजित की गई थी। जुलाई 2019 में हुई 14वीं बैठक के बाद यह डब्ल्यूएमसीसी की पहली बैठक थी।
चीनी बयान में कहा गया है कि दोनों पक्ष सीमा की स्थिति को और स्थिर करने के लिए दोनों देशों के नेताओं के बीच बनी महत्वपूर्ण सहमति को सक्रिय रूप से लागू करने पर सहमत हुए। इसमें कहा गया है कि दोनों पक्षों ने बातचीत की उपलब्धियों को मजबूत करने, उनके बीच हुए समझौतों का सख्ती से पालन करने और प्रासंगिक सहमति की भावना, जमीन पर बार-बार होने वाली स्थिति से बचने और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति सुनिश्चित करने पर सहमति व्यक्त की।
भारत-चीन में बुधवार को बीजिंग में बातचीत हुई।
वे पिछली सहमति के आधार पर एक-दूसरे से मिलने पर सहमत हुए, ताकि चीन-भारत सीमा के पश्चिमी क्षेत्र से संबंधित मुद्दों के समाधान में तेजी लाई जा सके और जल्द से जल्द दोनों पक्षों को स्वीकार्य समाधान तक पहुंचा जा सके।
चीनी बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने सीमा की स्थिति को और आसान बनाने के लिए अन्य उपायों पर चर्चा की और सीमा की स्थिति को सामान्य प्रबंधन के चरण में आगे बढ़ाने के लिए आगे काम करने पर सहमति व्यक्त की।
विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) शिल्पक अंबुले ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चीनी विदेश मंत्रालय के सीमा और महासागरीय मामलों के विभाग के महानिदेशक हांग लियांग ने किया।
एंबुले ने चीन की सहायक विदेश मंत्री हुआ चुनयिंग से भी मुलाकात की।
अपनी राय बतायें