भारत और चीन लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के बीच तनातनी के मुद्दे पर बुधवार को बात करते दिखे। दोनों ने खुले और रचनात्मक तरीके से पीछे हटने के प्रस्तावों पर चर्चा की, लेकिन किसी भी सफलता का कोई संकेत नहीं मिला। पीटीआई के मुताबिक भारतीय विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) शिल्पक अंबुले कल बुधवार 22 फरवरी को बीजिंग पहुंचे थे। भारत और चीन ने इस मुलाकात और बातचीत पर बयान भी जारी किए हैं।
भारत ने अपना दूत बीजिंग भेजा, 18वें दौर की सैन्य वार्ता पर सहमति
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
भारत-चीन ने बुधवार को फिर बातचीत की। भारत ने अपना दूत बीजिंग भेजा था। दोनों ओर से बयान भी जारी हुए। लद्दाख बॉर्डर पर बने गतिरोध को लेकर कोई सफलता नहीं मिली। अलबत्ता दोनों पक्ष 18वें दौर की सैन्य बातचीत के लिए सहमत हो गए हैं।
