भारत-चीन नियंत्रण रेखा पर पिछला साल पूरी तरह शांति से गुज़रा। न कोई झड़प हुई, न ही घुसपैठ की कोई ख़बर आई।अपरोक्ष रूप से भले ही उसने भारत से लगे नक्शे में फेरबदल, भारतीय शहरों और पहाड़ों के नामों में परिवर्तन, जी-20 सम्मेलनों का श्रीनगर एवं अरुणाचल प्रदेश में आयोजन का विरोध तथा फ़िलिपीन्स और अन्य देशों के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास की आलोचना की। लेकिन भारत की सीमा पर कोई सैन्य हरकत का जोखिम लेने का साहस वह नहीं जुटा सका।
चीन ने माना उसकी सेना आधुनिक युद्ध लड़ने में सक्षम नहीं
- विश्लेषण
- |
- |
- 7 Jan, 2024

आमतौर पर चीन के बारे में यह मशहूर है कि उसकी सेना बहुत शक्तिशाली है। लेकिन रक्षा कॉमेंटेटर राजीव कुमार श्रीवास्तव ने चीनी सेना के खुद के मूल्यांकन का विश्लेषण करके बताया है कि बात कुछ और है। आप भी जानिए कि वो क्या बताना चाहते हैंः