भारत ने आज चीन के उस क़दम की निंदा की है जिसमें उसने पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर को वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित करने के संयुक्त राष्ट्र में एक प्रस्ताव को रोक दिया। भारत और अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र में साजिद मीर को वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित करने का प्रस्ताव लाया था। साजिद मीर 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल होने के लिए वांछित था।