अभिनेत्री से टीएमसी सांसद बनीं मिमी चक्रवर्ती कथित तौर पर एक फ़ेक कोविड टीकाकरण केंद्र के झांसे में आ गईं। इस केंद्र पर सैकड़ों लोगों को टीके लगा दिए गए। टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने संदेह होने पर शिकायत दर्ज कराई तो उस टीकाकरण की व्यवस्था करने वाले और ख़ुद आईएएस अधिकारी होने का दावा करने वाले व्यक्ति को बुधवार को गिरफ़्तार किया गया। पुलिस ने जाँच के लिए नमूने भेजे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि शिविर में लोगों को असली या नकली टीके दिए गए थे।
सांसद मिमी चक्रवर्ती ने फर्जी टीकाकरण केंद्र पर टीका लिया, एक गिरफ़्तार
- पश्चिम बंगाल
- |
- 24 Jun, 2021
अभिनेत्री से टीएमसी सांसद बनीं मिमी चक्रवर्ती कथित तौर पर एक फ़ेक टीकाकरण केंद्र के झांसे में आ गईं। इस केंद्र पर सैकड़ों लोगों को टीके लगा दिए गए। मिमी चक्रवर्ती ने संदेह होने पर शिकायत दर्ज कराई तो व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया।

पुलिस ने जिसको गिरफ़्तार किया है उसकी पहचान होसेनपुर के 28 वर्षीय देबंजन देब के रूप में हुई है। उसने कथित तौर पर ख़ुद को कोलकाता नगर निगम के संयुक्त आयुक्त के रूप में पेश किया और शिविर का आयोजन किया।