जम्मू और कश्मीर को लेकर थोड़ी देर में होने वाली अहम बैठक से पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने कहा है कि पाकिस्तान को लेकर दिया गया महबूबा मुफ़्ती का बयान निज़ी है। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कहा था कि केंद्र सरकार दोहा जाकर तालिबान से बात कर सकती है तो जम्मू-कश्मीर में सभी से बात करे और पाकिस्तान से भी बात करे।
बैठक से पहले फ़ारूक़ बोले- पाकिस्तान पर महबूबा का बयान निज़ी
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 24 Jun, 2021
अब्दुल्ला ने कहा कि मैं पाकिस्तान की बात नहीं करना चाहता मुझे अपने वतन से बात करनी है, वतन के प्रधानमंत्री से बात करनी है।

फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने ‘आज तक’ के साथ बातचीत में कहा कि हम अपने मुद्दों पर बात करेंगे और उम्मीद करेंगे कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री हमें आराम से सुनें और ऐसा नतीजा निकालें जिससे राज्य में अमन कायम हो और लोग ख़ुशहाली से रह सकें। उन्होंने कहा कि अपनी बातों को प्रधानमंत्री के सामने रखा जाएगा।