पश्चिम बंगाल में बीजेपी को झटका लगा है। उसका प्रदर्शन पिछले चुनाव से काफी ख़राब होता दिख रहा है जबकि टीएमसी अधिकतर सीटें जीतती दिख रही है।
पश्चिम बंगाल में बीजेपी को झटका, टीएमसी बड़ी जीत की ओर
- पश्चिम बंगाल
- |
- 4 Jun, 2024
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के बाद जिस राज्य में बीजेपी को सबसे बड़ा नुक़सान हुआ है उसमें से पश्चिम बंगाल प्रमुख राज्यों में से एक है। जानिए, क्या स्थिति है।

महीनों तक चले तूफानी प्रचार अभियान के बाद ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस को बड़ी जीत मिलने की उम्मीद है। शाम पाँच बजे तक वह 29 सीटों पर आगे थी, जबकि बीजेपी सिर्फ़ 12 पर। कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही थी। टीएमसी की महुआ मोइत्रा कृष्णानगर, आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा और वर्धमान-दुर्गापुर से कीर्ति आज़ाद ने जीत दर्ज की है।