प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी सीट से क़रीब डेढ़ लाख वोटों से जीत दर्ज की है। इससे पहले जब अमित शाह से लेकर बीजेपी के कई बड़े नेता चुनाव अभियान के दौरान वहाँ कैंप कर रहे थे तो दावा किया गया था कि वे जीत का अंतर 10 लाख वोट करने के प्रयास में हैं। लेकिन यह अंतर बहुत कम हो गया। बहरहाल, पीएम मोदी की जीत पर उनके ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा है कि 'जीत कहाँ है?'
मोदी वाराणसी में डेढ़ लाख से जीते; राहुल रायबरेली में 3.89 लाख के अंतर से
- देश
- |
- |
- 4 Jun, 2024
लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। वाराणसी से खुद प्रधानमंत्री मोदी की जीत का अंतर काफी ज़्यादा कम हो गया। जानिए, राहुल रायबरेली में कितने वोट के अंतर से आगे।

अजय राय ने कहा, 'जीत कहाँ है? सत्ता बल, ट्रिपल इंजन है वाराणसी में। मेयर उनका, सभासद उनके, मुख्यमंत्री उनका, राज्यपाल उनके। सब प्रचार कर रहे हैं। सबके प्रचार करने के बावजूद आज डेढ़ लाख से जीते। और तीन घंटे तक तो काशी की जनता ने उनको पीछे रखा था। काशी के लोगों ने दिखा दिया कि उनका प्यार अपने भाई के साथ है।'