पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को जब लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हो रही थी तो ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन पर हमलावर थीं। राज्य में तीन सीटों पर मतदान के बीच ही ममता ने अपने सहयोगी दलों कांग्रेस और सीपीआई (एम) पर हमला बोलते हुए कहा कि वह राज्य में उनका समर्थन नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि वे यहाँ 'भाजपा के एजेंट' थे। हालाँकि खुद ममता बनर्जी और उनकी पार्टी भी राज्य के बाहर इंडिया गठबंधन की पक्षधर रही हैं और बीजेपी के ख़िलाफ़ जीत का दावा करती रही हैं।
बंगाल में कांग्रेस, सीपीआई (एम) इंडिया गठबंधन नहीं, वे बीजेपी के एजेंट हैं: ममता
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 19 Apr, 2024
टीएमसी दिल्ली में भले ही इंडिया गठबंधन के दल के साथ हुंकार भरती रही है, लेकिन बंगाल में टीएमसी का रुख अलग है। जानिए, वोटिंग के बीच क्यों ममता सीपीआई (एम) और कांग्रेस पर हमलावर हैं।

ममता ने कहा, 'कुछ लोग कहते हैं, हम इंडिया गठबंधन हैं, हमें वोट दें। इंडिया गठबंधन यहां नहीं है, यह दिल्ली के लिए है। कांग्रेस और सीपीआई (एम) यहां इंडिया गठबंधन नहीं हैं। वे बीजेपी हैं। उनके लिए एक वोट का मतलब बीजेपी के लिए दो वोट है। उनके लिए वोट भी न डालें।' उन्होंने कहा, 'आने वाले दिनों में हम विपक्षी इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करेंगे। लेकिन बंगाल में सीपीआई (एम) और कांग्रेस बीजेपी के एजेंट हैं। इसलिए मैं यहां उनका समर्थन नहीं करूंगी।'