चुनाव के संदर्भ में मैनिफेस्टो अर्थात घोषणापत्र, किसी राजनैतिक दल का वह लिखित दस्तावेज है जिसमें दल की नीयत, उद्देश्य और विचार समाहित किए जाते हैं। घोषणा पत्र के माध्यम से सभी दल अपने विजन को जनता के सामने रखते हैं, घोषणापत्र की भाषा राजनैतिक दल के मूल्यों की भी परिचायक होती है।