कोलकाता के ब्रिगेड मैदान की सभा में उपस्थित लाखों के जनसमूह को देखकर अगर प्रधानमंत्री ने यह कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कई रैलियों को सम्बोधित किया है पर इतनी बड़ी रैली पहली बार देख रहे हैं तो यह भी कहा जा सकता है कि हर तरह की कोशिशों के बावजूद भी अगर बीजेपी बंगाल में सरकार नहीं बना पाती है तो उसे उसकी सबसे बड़ी हार भी मान लिया जाना चाहिए।
बंगाल में भी बीजेपी की मदद कर रही है कांग्रेस?
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 13 Mar, 2021

पश्चिम बंगाल की राजनीति में बड़ा सवाल यह है कि राहुल गांधी की कांग्रेस, वामपंथी दलों और मुसलिम संगठनों- सभी का घोषित उद्देश्य जब बीजेपी के ‘प्रभाव’ को रोकना है तो फिर वे चुनावी संघर्ष को त्रिकोणीय बनाकर बीजेपी के ‘पराभव’ को रोकने में मददगार की भूमिका क्यों निभा रहे हैं?
वैसे, हाल के एक चुनाव-पूर्व सर्वेक्षण में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल और केरल में वर्तमान सरकारें फिर से सत्ता में आ सकती हैं। हालांकि यह क़तई ज़रूरी नहीं कि चुनाव-पूर्व किए गए या करवाए जाने वाले सभी सर्वेक्षण खरे ही उतरें। ग़लत भी साबित हो सकते हैं। ऐसा कई बार हो भी चुका है।