कलकत्ता हाईकोर्ट से मंगलवार सुबह इस्तीफा देने वाले जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय बीजेपी में शामिल होंगे। इसकी इन्होंने आज दोपहर में औपचारिक घोषणा कर दी। इससे पहले इन्होंने सुबह ही हाईकोर्ट में जज के पद से इस्तीफ़ा दिया था। उन्होंने कहा कि वह सात मार्च को पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल हो सकते हैं। जस्टिस गंगोपाध्याय ने कहा, 'मैंने भी बीजेपी से संपर्क किया और बीजेपी ने भी मुझसे संपर्क किया।' उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को अच्छा इंसान बताया और उनकी तारीफ़ की।