पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में उन शिक्षकों से मुलाकात की, जिनकी नौकरियां सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के बाद छिन गईं। इस फैसले ने 25,000 से अधिक शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्तियों को रद्द कर दिया है। ममता ने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि वह उनके साथ खड़ी हैं, भले ही इसके लिए उन्हें जेल क्यों न जाना पड़े।
टीचर भर्ती विवादः ममता की सुप्रीम कोर्ट को खुली चुनौती- 'चाहे जेल जाना पड़े...'
- पश्चिम बंगाल
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 7 Apr, 2025
सुप्रीम कोर्ट ने 25000 से ज्यादा टीचरों की नियुक्तियां पश्चिम बंगाल में रद्द कर दीं। टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार 7 अप्रैल को शिक्षकों के लिए लड़ने की कसम खाई और कहा कि चाहे उन्हें इसके लिए जेल भी जाना पड़े।

ममता बनर्जी ने सभा में कहा, "मैं उन सभी के साथ हूं जिन्होंने बंगाल के स्कूलों में अपनी नौकरी गंवाई। अगर मुझे इसके लिए जेल भी जाना पड़े, तो मैं तैयार हूं।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है और उनका नाम बेवजह इस मामले में घसीटा जा रहा है। ममता ने कहा, "मैं यह बर्दाश्त नहीं करूंगी कि योग्य उम्मीदवार अपनी नौकरी से हाथ धो बैठें। हम इसके खिलाफ हर संभव कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।"