भँवरलालजी जैन रास्ता भटक गए थे। पूछने पर वे अपना नाम नहीं बतला पा रहे थे। इस वजह से दिनेश कुशवाह ने उन्हें मारा। फिर उनकी मौत हो गई। बुलडोज़र दिनेश के घर गया। लेकिन परिवार में बँटवारा न होने की वजह से, क्योंकि मकान उसके पिता के नाम से था, बुलडोज़र को वापस लौटना पड़ा।
मुसलमान को मारो, मुझे नहीं: क्या लोग अब यह तख्ती लगाने लगेंगे?
- वक़्त-बेवक़्त
- |
- |
- 23 May, 2022

क्या आप इसके लिए भँवरलाल को दोष नहीं देंगे कि उन्होंने दिनेश को भ्रमित कर दिया? आख़िर दिनेश की ग़लती ही क्या है? ग़लती भँवर की है कि अपना नाम जो वह बतला रहे थे, वह दिनेश को मोहम्मद सुनाई दे रहा था।
यह वक्तव्य मध्य प्रदेश के गृह मंत्री के नाम से छपा है। मोहम्मद, उर्फ़ भँवरलालजी जैन की मौत के बाद उठे हाहाकार के बाद और एक व्यक्ति की मृत्यु (हत्या), या अधिक सच यह कहना होगा कि हत्या या मृत्यु के पहले भँवरलाल की पिटाई के वीडियो के वायरल हो जाने के बाद के इस सरकारी बयान को ध्यान से पढ़िए।
इसके साथ ही इलाक़े के पुलिस अधीक्षक का वक्तव्य भी पठनीय है। अभियुक्त दिनेश कुशवाह के पकड़े जाने के बाद उन्होंने बतलाया कि वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि मृतक, जिसे पीटा जा रहा है, अपना नाम नहीं बतला पता रहा था।