‘हिंदी’ प्रदेशों के लोग फिर से तमिलनाडु से आहत हो गए हैं। उन्हें इस बार पानी पूरी बेचनेवाला कह दिया कह गया है, ऐसा आरोप है। पानी पूरी खाते हुए तस्वीरें खिंचवाई जा रही हैं। कोई तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री को सलाह दे रहा है कि पानी पूरी बेचना कोई शर्म की बात नहीं है, वे उनका अपमान न करें।