ईद मुबारक! ईद आज मनाई जा रही है। आज सभी मुसलमान नए कपड़े पहनेंगे। ईदगाह जाएँगे। एक दूसरे के गले मिलेंगे। बाज़ार में पिछले एक महीने की शाम की रौनक़ से इसका अंदाज़ मिलता था कि आज के दिन का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा था।